Reward announcement for identification of the dead person and search for relativesHarda news

Harda news : पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने थाना कोतवाली हरदा अंतर्गत मर्ग क्रमांक 39/2024 में अज्ञात मृत व्यक्ति की पहचान एवं परिजनों की तलाश के लिये 10 हजार रूपये के ईनाम की उद्घोषणा की है। उन्होने बताया कि थाना कोतवाली हरदा अंतर्गत 4 अगस्त को डगावानीमा फाटे के पास हाइवे किनारे एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली है, जो कुछ दिन पुरानी लग रही है। मृत व्यक्ति की उम्र 25-40 वर्ष के बीच लग रही है तथा मृत व्यक्ति लाइट ब्लू रंग की जींस व मेहरून रंग की टी शर्ट पहना हुआ है।

मृत व्यक्ति के हाथ पर ‘‘सतीश’’ गुदा हुआ है। पुलिस अधीक्षक चौकसे ने बताया कि जो कोई व्यक्ति इस अज्ञात मृत व्यक्ति की पहचान करेगा या करवाएगा या ऐसी सूचना देगा जिसके आधार पर अज्ञात मृत व्यक्ति की पहचान संभव हो सके, ऐसे सूचनाकर्ता को ईनाम की राशि से पुरूस्कृत किया जाएगा। यदि सूचनाकर्ता चाहेगा तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा। पुरस्कार वितरण के संबंध में अंतिम निर्णय पुलिस अधीक्षक, जिला हरदा का मान्य होगा।