All officers should discharge their duties with 100% devotionHarda News

Harda News :  भारत सरकार के अनुसूचित जनजाति कार्य विभाग के राज्य मंत्री एवं क्षेत्रिय सांसद  दुर्गादास उइके की अध्यक्षता में गुरूवार को जिला पंचायत के सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘‘दिशा’’ की बैठक सम्पन्न हुई।

उन्होने उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन शतप्रतिशत निष्ठा एवं गुणवत्ता के साथ करें। उन्होने कहा कि जिले के आदिवासी अंचलों में जनजाति बहूल क्षेत्रों में शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिये ग्रामीणों को हर संभव मदद करें।

जिला पंचायत अध्यक्ष  गजेन्द्र शाह, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती भारती राजू कमेड़िया, अध्यक्ष नगर पालिका टिमरनी  देवेन्द्र भारद्वाज, अध्यक्ष नगर पंचायत सिराली श्रीमती अनिता अग्रवाल, जनपद अध्यक्ष खिरकिया श्रीमती रानू दशरथ पटेल, कलेक्टर सिद्धार्थ जैन, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

केन्द्रीय मंत्री  उइके ने बैठक में सड़क निर्माण कार्यों की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के महाप्रबन्धक को सड़क निर्माण कार्यों की स्पॉट पर जाकर जांच करने तथा गुणवत्ता का ध्यान रखकर गति बढ़ाने के निर्देश दिये।

मंत्री उइके ने जल जीवन मिशन की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल योजनाएं पूर्ण करने के बाद ही पंचायत को हस्तांतरित की जाए और पेयजल पाइप लाइन के कारण जो सड़कें खुदी हुई है, उन्हें तत्काल रिपेयर कराया जाए।

उन्होने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देश दिये कि वर्षा ऋतु में दुषित पेयजल से ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में बीमारी फैलने की संभावना रहती है। अतः जल स्रोतों का क्लोरिनेशन किया जाए।

केन्द्रीय मंत्री  उइके ने बैठक में मनरेगा के कार्याे में मजदूरी का भुगतान समय पर कराने के निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण व शहरी पीएम आवास योजना की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि पूरा विभागीय अमला लगकर कार्य करें ताकि 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा सके।

इस दौरान टिमरनी नगर पालिका अध्यक्ष  भारद्वाज ने बताया कि पीएम आवास में पुरानी रजिस्ट्री में नामांतरण व बंटवारा में दिक्कत आती है, जिस पर उन्होंने कलेक्टरजैन को निर्देश दिए कि नामांतरण व बंटवारा सहज और सरलीकरण करें ताकि आम नागरिकों को सुविधा हो।

मंत्री  उइके ने महिला एवं बाल विकास की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना में कम लक्ष्य पर नाराजगी जाहिर की एवं जल्दी-जल्दी से लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होने इस दौरान अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित करें कि कोई भी आंगनवाड़ी जर्जर भवन में संचालित न हो।

बैठक में मंत्री  उइके ने आयुष्मान कार्ड पंजीयन कार्य भी समीक्षा की और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिये कि जिन ग्रामों में नेटवर्क के अभाव में पंजीयन कार्य नहीं हो पाता है, वहां के ग्रामीणों को नेटवर्क क्षेत्र वाले गांवों में लाकर विशेष शिविर आयोजित कर उनके पंजीयन कराएं व उनके आयुष्मान कार्ड बनवाएं। मंत्री  उइके ने कृषि विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि कृषि विभाग से संबंधित केन्द्र की सभी योजनाओं का मुनादी तथा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि कोई भी किसान शासन की योजना का लाभ लेने से वंचित न रहे।
स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के लोगो का विमोचन किया
केन्द्रीय मंत्री  डी.डी. उइके ने बैठक के पश्चात स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान के तहत जिले के लिये तैयार किये गये लोगो का विमोचन किया। उन्होने सभी नागरिकों से स्वच्छता सर्वेक्षण अभियान में सक्रिय रूप से भागीदारी करने की अपील की। इस अवसर पर कलेक्टर जैन ने केन्द्रीय मंत्री उइके को जिले में एक जिला एक उत्पाद के तहत निर्मित बांस के उत्पाद भेंट किये।