The team of Agriculture Department inspected the crops in rural areasHarda News

Harda News : कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के दल ने ग्रामीण क्षेत्रों में खरीफ वर्ष 2024 में बोई गई फसलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने ग्राम सुखरास, खामापड़वा, मोहनपुर, गहाल, महेन्द्रगांव, दीपगांवखुर्द एवं बालागांव के किसानों की फसल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि दीपगांवखुर्द के कुछ खेतों में सोयाबीन फसल पीली पडक़र, सूख रही है। किसानों को मिट्टी संबंधी समस्या होने पर फफूंद नाशक से मृदा उपचार एवं मिट्टी परीक्षण की सलाह दी गई।