Harda news : मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा गायओं की हिफाजत के लिए आये दिन नई-नई योजनाएं बनाई जा रही हैं। और उसको अमल में लाकर गाय की दिन रात सेवा की जा रही हैं। लेकिन ये और बात है इतना कुछ होने के बाद भी आये दिन गायओं को लेकर कोई न कोई नई घटना सामने आती है। जिसकी शिकार होकर गाय अपनी जान गवां देती है। फिर सरकार की बनाई सारी योजनाएं अपना ही मुहं ताकती नजर आती हैं। किस योजना पर कितना अमल किया गया ये भी साफ नजर आता हैं।
आज ऐसे ही एक हकीकत हमारे सामने आई। जिसमें विद्युत विभाग के कर्मचारीयों की जरा सी लापरवाही से एक गाय हादसे का शिकार होकर अपनी जान गवां दी।
विद्युत विभाग के कर्मचारियों के द्वारा चुन्नीलाल सुखलाल के नाले के पास विद्युत डिपी को खुला छोड़ दिया गया। बारिश के मौसम होने के कारण डिपी में करेन्ट भी था जिसकी वजह से जब गाय डिपी के पास लगी हरियाली में चर रही थी। तो अचानक डिपी में करेन्ट आ गया और गाय इस हादसे का शिकार हो गई।
अब इसका जबाबदार कोन होगा जिसकी लपरवाही की वजह से एक मासूम जानवर की जान चली गई। वो तो मासूम जानवर था फरियाद भी नहीं कर सका। इस लापरवाही से किसी इंसान की भी जान जा सकती थी।
विद्युत विभाग के द्वारा आये दिन गाइड लाइन जारी की जा रही है। के बारिश के मौसम में विद्युत लाईन और डिपीयों से दूर रहा जाए। लेकिन लगता हैं खुद विद्युत विभाग के कर्मचारी इस बात को लेकर आवेयर नहीं है। बारिश को ध्यान में रखते हुए अपना काम पुरी निष्ठा के साथ करें ताकि कोई भी इंसान आगे चलकर इस तरह से विद्युत विभाग के कामचारियों की लापरवाही के चलते अपनी जान न गवाएं।