Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशन मे अवैध मदिरा के विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण, परिवहन की रोकथाम के लिए कार्यवाही लगातार जारी है। जिला आबकारी अधिकारी रीतेश कुमार लाल ने बताया कि आबकारी विभाग के दल ने वृत हरदा के ग्राम रन्हाईकला, उड़ा, खेडीपुरा मोहल्ला व पीलियाखाल तथा वृत खिरकिया के ग्राम कुड़ावा, सारंगपुर मे दबिश दी। कार्यवाही के दौरान कुल 39 पाव देशी शराब, 19 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 310 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 तहत कुल 7 प्रकरण दर्ज किये गए। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 37530 रूपये है।
Harda News : अवैध मदिरा के विक्रय के मामले में 7 प्रकरण दर्ज
Sep 29, 2024
#Harda khabar, #Harda news, #Harda samachar
