31 youth selected in Temagaon employment fairHarda News

Harda News : म.प्र.डे. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन द्वारा जिले के प्रत्येक विकासखंड में अलग-अलग स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में ग्राम पंचायत टेमागांव में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। रोजगार मेले में प्रथम एजुकेशन भोपाल, नव किसान बायोटेक भोपाल, एसआईएस सिक्योरिटी अनूपपुर, डेक्कन टेक्नो इंदौर, वर्धमान यार्न्स भोपाल, सागर मैन्युफैक्चरिंग रायसेन तथा मेघा इंजीनियरिंग हरदा के प्रतिनिधि शामिल हुए। प्रबन्धक ग्रामीण आजीविका मिशन रामनिवास कालेश्वर ने बताया कि रोजगार मेले में 72 युवाओं ने पंजीयन कराया, जिनमें से 31 युवाओं का चयन किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक राधेश्याम जाट, प्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र सुश्री जूही तिवारी, ब्लॉक प्रबंधक अभिजीत मिश्रा, सरपंच रत्ना पटेल, सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।