Gyanodaya Residential School Class 6th Entrance ExamHarda News

Harda News : मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा 220 के.वी. उपकेन्द्र हंडिया में अति आवश्यक सुधार व संधारण कार्य होने के कारण 6 फरवरी गुरूवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक 132 केव्ही उपकेन्द्र सुल्तानपुर से निकलने वाले 33 के. व्ही. फीडरों तथा इनसे जुड़े 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्रों से संबंधित क्षेत्र में विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। इस दौरान 33 केवी फीडर गहाल मगरधा से संबंधित 33/11 केवी उप केन्द्र गहाल, झाड़पा व मगरधा, 33 केवी फीडर मुहालकला तथा इससे संबंधित 33/11 केवी उपकेन्द्र मुहालकला व खरड़, 33 केवी. फीडर सिराली तथा इससे जुड़े 33/11 केवी उपकेन्द्र सिराली व सोनपुरा तथा 33 केवी फीडर रहटाकला से संबंधित 33/11 केवी उपकेंद्र मंडीसेल व रहटाकला में विद्युत प्रदाय अवरुद्ध रहेगा।