Harda mews : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने जिले के ग्राम भुन्नास का भ्रमण कर दस्तक अभियान कार्यक्रम की समीक्षा की। उन्होने भ्रमण के दौरान कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया कि जिस घर में 5 वर्ष तक की आयु के बच्चे हैं, वहां प्रत्येक घर पर दो ओआरएस के पेकेट एवं जिंक की गोली अनिवार्य रूप से देवे तथा ओआरएस बनाने कि विधी एवं हाथ धोने का तरीका बतायें। साथ ही जिंक एवं ओआरएस कार्नर पर परमर्श सेवाएं प्रदान की जावे। उन्होने कार्यकर्ताओं के किये गये कार्यो का कुछ घरो में जाकर सत्यापन भी किया।