पावनसिटी समाचार पत्र हरदा

संपादक अशफाक अली

हरदा – भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश में विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया प्रारम्भ की गई है। जिसका कर हरदा जिले में भी प्रारंभ हो चुका है  इस अभियान के तहत 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक जिले के विधानसभा क्षेत्रों में घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन किया जा रहा है। कलेक्टर  सिद्धार्थ जैन ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिये कक्ष क्रमांक 81 आपदा प्रबन्धन कंट्रोल रूम में जिला स्तरीय कंट्रोल स्थापित किया है। कंट्रोल रूम का दूरभाष क्रमांक 07577-225004 है। कलेक्टर  जैन ने कंट्रोल रूम में अधिकारियों की ड्यूटी लगाई है। उन्होने प्रातः 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिये कन्या उ.मा. शाला हरदा की सुश्री प्रिती राठौर मोबाइल नम्बर 7772820606, जल संसाधन विभाग की सुश्री समिति गौर मोबाइल नम्बर 9644497673 तथा जनपद पंचायत हरदा की सुश्री नंदिता सोनी मोबाइल नम्बर 8305050443 की ड्यूटी लगाई है। इसी प्रकार दोपहर 2 बजे से रात्रि 8 बजे तक के लिये ग्रामिण यांत्रिकी सेवा हरदा के  मनीष गायकवाड मोबाइल नम्बर 8817699072़, आबकारी विभाग हरदा के  मोहनलाल तुमराम मोबाइल नम्बर 9977360995 तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय के  सौरभ चिमानिया मोबाइल नम्बर 7000294311 की ड्यूटी लगाई है।

इस कर को करने के लिए के लिए बी एल ओ द्वारा घर-घर जाकर विशेष गहन पुनरीक्षण की प्रक्रिया किया जा रहा है जब भी आपके BLO को घर पर आकर आपके परिवार के सदस्यों की गणना का फॉर्म भरना जाएगा कभी आपके वार्डो पर BLO नहीं आता है तो इसके लिए हरदा जिले के कंट्रोल रूम पर इसकी शिकायत दर्ज कर सकते हैं कोई भी BLO एक जगह पर बैठकर यह कार्य नहीं कर सकता है भारत सरकार की गाइडलाइन के अनुसार उसको घर -घर जाकर विशेष गहन पुनरीक्षण क्रिया का कार्य करना होगा वह किसी अन्य जगहों पर बैठकर कार्य करता है तो इसकी शिकायत जिला कलेक्टर एवं कंट्रोल रूम में की जा सकती हैं शासकीय कर में लापरवाही  करने  पर उसके ऊपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है