पावनसिटी हरदा – वन अधिकार अधिनियम के तहत वन मित्र पोर्टल पर ग्राम पंचायत स्तर पर लंबित नवीन दावों के समय सीमा में निराकरण कराने के लिये कलेक्टर सिद्धार्थ जैन के निर्देश पर जिला संयोजक जनजातीय कार्य विभाग श्रीमति पारूल जैन की उपस्थिति में बुधवार को जनपद पंचायत सभा कक्ष हरदा में ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव, पटवारी एवं वन रक्षकों का वनमित्र पोर्टल का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में ग्राम सभा एवं ग्राम वन अधिकार समिति को वन मित्र पोर्टल पर दावों के निराकरण में आ रही समस्याओ को ध्यान में रखकर ग्राम वन अधिकार समिति गठन, दावों का भौतिक सत्यापन, मोबाईल एप के माध्यम से दावेदार की भूमि के रकबे का सर्वे एवं ग्राम वन अधिकार समिति द्वारा दावों का निराकारण के संबंध में जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में अनुविभागीय अधिकारी वन रवि कनोजिया, क्षेत्र संयोजक जनजातीय कार्य विभाग एस.आई. मंडराई सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।