पावनसिटी समाचार पत्र हरदा 
हरदा  कृषि क्षेत्र में तकनीकी प्रगति को बढ़ावा देने के लिये ‘जे फार्म सर्विस ऐप के माध्यम से किसान अपने निकटवर्ती क्षेत्रों में ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, स्प्रे मशीन, रोटावेटर तथा अन्य कृषि यंत्रों को किराये पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। इससे छोटे और सीमांत किसानों को खेती की लागत घटाने में मदद मिल रही है। जे फार्म सर्विस ऐप महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी द्वारा विकसित किया गया ऐप है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण किसानों को तकनीकी साधनों से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है। किसान इस प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने कृषि यंत्र भी किराये पर देकर अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर सकते हैं।
सहायक कृषि यंत्री सुश्री प्रीति चौधरी ने कृषको से अपील की है कि, जिले के कृषि यंत्र मालिक अपने कृषि यंत्र किराये पर चलाने के लिये “जे फार्म सर्विस एप“ में रजिस्ट्रेशन कराये, जिससे जिले के मध्यम एवं सीमान्त किसानों को कृषि यंत्र किराये पर आसानी से प्राप्त हो सके।