Employment fair "Yuva Sangam" in ITI on 13 FebruaryHarda News

Harda News : युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये शासकीय आईटीआई हरदा में एक दिवसीय रोजगार, स्वरोजगार एवं अप्रेंटिस मेला ‘‘युवा संगम’’ का आयोजन किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि यह मेला 13 फरवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित होगा। मेले में विभिन्न कम्पनियों द्वारा प्रशिक्षुकर्मी, मशीन ऑपरेटर, सेल्स एक्जीक्युटिव, सुरक्षा गार्ड, सेल्समेन, टेक्निशियन व बीमा अभिकर्ता आदि के पदों पर बेरोजगार युवक युवतियों की भर्ती की जायेगी। साथ ही स्वरोजगार स्थापित करने के लिये जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र तथा अग्रणी जिला प्रबन्धक द्वारा शासन की विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी एवं मार्गदर्शन दिया जाएगा।
इस रोजगार मेले में 5 वी, 8वी, 10वी, 12वी, आईटीआई डिप्लोमा, स्नातक व स्नातकोत्तर उत्तीर्ण 18 से 35 वर्ष तक की आयु के युवा भाग ले सकते है। जिला रोजगार अधिकारी सिलोटे ने बताया कि मेले में भाग लेने के इच्छुक युवा अपने सभी मूल दस्तावेज अंकसूची, निवास प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड व परिचय पत्र की फोटोकॉपी तथा 4 पासपोर्ट साइज फोटो के साथ उपस्थित होकर मेले का लाभ प्राप्त कर सकते है। मेले में भाग लेने के लिये किसी भी प्रकार का मार्ग व्यय देय नहीं होगा।