पावनसिटी समाचार पत्र झाबुआ
जिला स्वास्थ्य समिति कार्यकारी बैठक में कलेक्टर नेहा मीना ने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, टीकाकरण, टीबी मुक्त अभियान व अन्य महत्वपूर्ण स्वास्थ्य पैरामीटर की समीक्षा की।
कलेक्टर ने निर्देश दिए कि—
* गर्भवती महिलाओं का प्रथम ANC रजिस्ट्रेशन समय पर अनिवार्य रूप से कराया जाए
* हाई-रिस्क गर्भवती महिलाओं का नियमित फॉलोअप कर उनका पूर्ण स्वास्थ्य परीक्षण सुनिश्चित किया जाए
* मातृ व शिशु स्वास्थ्य के सभी पैरामीटर की नियमित मॉनिटरिंग की जाए
* नवजात शिशुओं के घर-घर विजिट कर फॉलोअप लिया जाए
* जननी सुरक्षा एवं प्रसूति सहायता योजनाओं के हितग्राहियों को समय पर भुगतान किया जाए
* टीकाकरण कार्यक्रम के अंतर्गत शत-प्रतिशत बच्चों को कवर किया जाए — कोई भी बच्चा टीकाकरण से वंचित न रहे
* अति कुपोषित बच्चों को तत्काल एनआरसी में भर्ती कराया जाए
* टीबी मुक्त अभियान के अंतर्गत चिन्हित व्यक्तियों का नियमित फॉलोअप कर उपचार समय पर सुनिश्चित किया जाए
बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र सिंह चौहान, सहायक कलेक्टर आशीष कुमार, सीएमएचओ डॉ. बी एस बघेल, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग आर एस बघेल एवं समस्त बीएमओ व सीडीपीओ उपस्थित रहे।

