पवन सिटी समाचार पत्र हरदा
मध्य प्रदेश के हरदा जिले के मगरदर रोड पर मगरदा रोड पर बाला गांव मुदडा के बीच नदी ट्राला उतर गया ड्राइवर से बताएं अनुसार मोटरसाइकिल चालक को बचाने में उसने बताया ट्रक उसने पुलिया के नीचे नदी में उतरना पड़ा मोटरसाइकिल चालक के साथ एक महिला एक बच्चा साथ में बैठा हुआ था उनके को बचाने में मुदडा श्मशान घाट नदी के नीचे उतर गया इसमें किसी भी हादसा होने से टल गई ड्राइवर की सूझबूझ से मोटरसाइकिल चालक को बचा लिया गया नहीं तो मोटरसाइकिल चालक उसके साथ परिवार के बड़ी दुर्घटना हो सकती थी मुदडा नदी पर पुल पर अंधा मोड़ होने के कारण इस तरह के हादसे होने की संभावन अधिक रहती है लोक निर्माण विभाग द्वारा यहां पर कोई भी सूचना बोर्ड नहीं लगाए गए हैं जिससे वाहन चालक की गति को काम करके आसानी से निकल सके वैसे भी नदी का यह पुल बहुत अंधा मोड़ पुल है यहां हादसे की ज्यादा संभावनाएं बनी रहती है गांव वालों ने बताया कि रात के समय में कई वाहन चालक नदी में उतर चुके हैं मगर कोई बड़ी दुर्घटना आज तक इस नदी पर नहीं हुई है नदी की पुलिया पर रेलिंग भी नहीं लगी हुई है जिला प्रशासन को किसी और ध्यान देना की बहुत जरूरत है कब किसके साथ घटना हो जाए इसका अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है गांव के लोगों से चर्चा हुई तो बताया कि इस तरह का बड़ा हादसा पहली बार हुआ है इससे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है ड्राइवर कंडक्टर सुरक्षित है ट्रक ड्राइवर ने बताया कि उसकी गाड़ी में कोई माल नहीं था वह मगरदा माल भरने जा रहा था वहां जाते में ही रास्ते में यह हादसा हो गया

