पावनसिटी समाचार पत्र हरदा-माननीय जिला कलेक्टर महोदय आदेश एवं जन अभियान परिषद जिला समन्वक के निर्देशन में, घर घर तिरंगा अभियान का आयोजन, जन अभियान परिषद की चयनित संस्था युवा उपभोक्ता कल्याण समिति एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त कार्यक्रम में, घर-घर तिरंगा अभियान, ग्राम सोनपुर,चारूवा में आयोजित, जिला अध्यक्ष संजय गंगराड़े के द्वारा बताया गया, सदस्यों के द्वारा घर घर झंडा अभियान पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में ग्रामीण जनों को राष्ट्रीय झंडा देकर उनका सम्मान किया गया साथ ही उन्हें राष्ट्रीय हित एवं राष्ट्रीय प्रेम के लिए अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज लगाने के लिए प्रेरित किया गया, यह राष्ट्रीय पर्व हम सबको बड़े हर्ष और उल्लास के साथ मनाना है, इस अभियान का मुख्य उद्देश्य , उन वीर शहीदों को याद करना जिन्होंने इस देश की आजादी के लिए अपने पर प्राण तक निछावर कर दिए, उनके बलिदानों को याद करने के लिए, प्रत्येक व्यक्ति में राष्ट्रीय प्रेम की भावना जागृत करने के लिए यह अभियान चलाया जा रहा है, सभी इस राष्ट्रीय हित के अभियान में अपना सहयोग प्रदान करें और अपने घरों पर तिरंगा लगाए, इस अवसर पेरा लीगल वॉलिंटियर दीपेंद्र देवड़ा, उपस्थित रहे,