पावनसिटी हरदा

रातातलाई में एसआईआर में लापरवाही पाये जाने पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का 15 दिन का वेतन रोका
हरदा – कलेक्टर  सिद्धार्थ जैन ने गुरूवार को हंडिया के समीप निर्माणाधीन शहीद इलापसिंह माइक्रो उद्वहन सिंचाई परियोजना के पम्प हाउस क्रमांक एक के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने हंडिया बैराज का निर्माण कार्य भी देखा। संबंधित निर्माण एजेन्सियों को कलेक्टर ने दोनों कार्य समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये। मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने ग्राम खेड़ा में हल्का पटवारी को लेपटॉप के साथ बीएलओ को एसआईआर मेपिंग के कार्य में सहयोग करने के निर्देश दिये। ग्राम रातातलाई में एसआईआर. के निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के अनुपस्थित पाये जाने एवं कार्य में लापरवाही करने की जानकारी मिलने पर संबंधित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं पन्द्रह दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उन्होने दोनों ग्राम पंचायतों में एसआईआर का काम शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।

कलेक्टर ने ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया
हरदा- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी  सिद्धार्थ जैन  कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईवीएम वेयर हाउस का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहाँ की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही ईवीएम मशीनों के सुरक्षित रख-रखाव की व्यवस्थाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री जैन ने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुरुषोत्तम कुमार, कांग्रेस राजनैतिक दल से श्री संजय जैन एवं श्री मनोज सांई, भारतीय जनता पार्टी से श्री राजेश गोदारा सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

रविदास स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन आमंत्रित
हरदा- जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति हरदा ने संत रविदास स्वरोजगार योजना के तहत केवल अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं के आवेदन आमंत्रित किये है। उन्होने बताया कि संत रविदास स्वरोजगार के तहत केवल अनुसूचित जाति के बेरोजगार युवाओं को बैंक के माध्यम से उद्योग जैसे एग्रो प्रोसेसिंग, फूड प्रोसेसिंग, कोल्ड स्टोरेज, मिल्क प्रोसेसिंग के लिये 1 लाख से 50 लाख रूपये तक तथा सेवा इकाई एवं खुदा व्यवसाय जैसे ब्यूटी पार्लर, वाहन मरम्मत, फुटवेयर मरम्मत, किराना व्यवसाय व कपड़ा व्यवसाय के लिये 1 लाख से 25 लाख रूपये तक ऋण दिया जाता है। उन्होने बताया कि योजना के तहत यह आवश्यक है कि आवेदक को अनुसूचित जाति का होकर जिले का मूल निवासी एवं आठवी उत्तीर्ण हो तथा आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष के मध्य हो। इच्छुक आवेदक आय, जाति, मूल निवासी, राशन कार्ड, आधार कार्ड, पेन कार्ड व अंकसूची के साथ 15 दिवस के अंदर जिला पंचायत संयुक्त भवन के कक्ष क्रमांक 11 में स्थित कार्यालय जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति में सम्पर्क कर सकते है।

एड्स जागरूकता कार्यक्रम के तहत हरदा डिग्री कॉलेज में बनाई मानव श्रृंखला व रंगोली
हरदा- मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एच. पी. सिंह एवं नोडल अधिकारी डॉ. मृत्युंजय सिंह गहलोत के मार्गदर्शन में हरदा डिग्री कॉलेज हरदा के परिसर में जिला एड्स नियंत्रण एवं रोकथाम समिति के सहयोग से हरदा डिग्री कॉलेज हरदा के रेड रिबन क्लब द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम एड्स लोगो बनाया गया। इस दौरान रंगोली, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में रेड रिबन क्लब के सदस्यगण द्वारा ‘‘एड्स ज्ञान बचाए जान’’ विषय पर स्लोगन के माध्यम जागरुकता कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। हरदा डिग्री कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अभिलाषा सिंहल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी श्री सतेंद्र सिंह परिहार, असिस्टेंट प्रोफ़ेसर समाज कार्य डॉ. मनोरमा चौहान, श्री नीरज गुर्जर, प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस हरदा से सहायक प्राध्यापक श्री सुमित शर्मा, श्री बलवान सिंह पवार सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी व विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।

डॉ. एच.पी. सिंह ने किया मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक बैरागढ का निरिक्षण
हरदा – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एच.पी. सिंह ने गुरूवार को हरदा जिले में संचालित मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक बैरागढ में आयोजित स्वास्थ्य शिविर एवं टीकाकरण कार्य का निरिक्षण किया। स्वास्थ्य शिविर में डॉ यामिनी मानकर के द्वारा 11 गर्भवती महिलाओं की जॉच की गई, 32 सामान्य मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा 10 बच्चों का टीकाकरण किया गया।
डॉ. सिंह ने मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक में बिजली एवं पानी की समस्या की जानकारी ली। संस्था के कार्याे एवं रिकार्ड का सत्यापन किया तथा संस्था में दवाईयॉ एवं अन्य सामग्री व्यवस्थित रखने के निर्देश दिये। उन्होने नर्सिंग ऑफिसर सुश्री मीरा महोबिया एवं पेरामेडिकल स्टाफ को नियमित रूप से सेवाऐं उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया। साथ ही किये गये कार्याे को पोर्टल पर तत्काल एन्ट्री करने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान हायर वेक्सीनेटर सुश्री सपना कौशल, आशा कार्यकर्ता श्रीमति अरूणा कुशवाह, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुश्री एकता पाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।