पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
मध्य प्रदेश शासन द्वारा जिले में खंडवा 12 अक्टूबर को पल्स पोलियो अभियान के तहत 5 वर्ष आयु तक के सभी बच्चों को पोलियो निरोधक दवा पिलाई जाएगी। पल्स पोलियो अभियान के सुचारु क्रियान्वयन के लिए गठित जिला टॉस्क फोर्स की बैठक कलेक्टर ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मे आयोजित हुई। उन्होंने बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि सूक्ष्म कार्ययोजना बनाकर शत प्रतिशत बच्चों को पालियो निरोधक दवा पिलाने की व्यवस्था की जाए।
कलेक्टर गुप्ता ने बैठक में निर्देश दिए कि ब्लॉक व सेक्टर स्तर पर ए.एन.एम, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व आशा कार्यकर्ताओ को पल्स पोलियो अभियान के संबंध में प्रशिक्षण दिया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों की निर्देशों की कोई भी बच्चों को पालियो निरोधक दवा पिलाने की से बच ना पाए उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पल्स पोलियो अभियान की तिथियों का व्यापक प्रचार प्रसार करने के निर्देश दिए ताकि अधिक से अधिक बच्चे पल्स पोलियो अभियान के तहत दवा पी सकें।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओ पी जुगतावत ने बताया कि जिले में 1 लाख 81 हजार 249 बच्चो को दवाई पिलाई जायेगी, इसके लिये जिले में 1465 पोलियो बूथ बनाये गये हैं तथा कुल 2900 कर्मचारियो की डयूटी लगाई गयी है। पल्स पोलियो अभियान की मॉनिटरिंग के लिए 146 सुपरवाइजर्स की डयूटी लगाई गयी है। उन्होंने बताया कि ईट भट्टे, निर्माण स्थल, वनग्रामो में पोलियो की दवाई पिलाने के लिए विशेष दल गठित किए गये हैं। डॉ. जुगतावत ने बताया कि 12 अक्टूबर को पोलियो बूथ पर पोलियों की दवाई पिलाई जायेगी। इसके बाद अगले दिन 13 एवं 14 अक्टूबर को घर-घर जाकर उन छूटे हुए बच्चों को दवा पिलाई जायेगी जो कि किन्हीं कारणों से बूथ पर दवा नहीं पी सके थे।

