पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
किशोर कुमार सभागृह में सांसद खेल महोत्सव के तहत शतरंज प्रतियोगिता का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारम्भ खंडवा विधायक श्रीमती कंचन तन्वे और कलेक्टर  ऋषव गुप्ता ने शतरंज की चाल चलकर किया।
प्रतियोगिता में कुल 96 बच्चों ने भाग लिया। कुल 6 राउंड में प्रतियोगिता संपन्न हुई।
सांसद  ज्ञानेश्वर पाटिल ने प्रतियोगिता के विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने ग्रामीण क्षेत्र में छुपी खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर देने के उद्देश्य से सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रारंभ कराया है। इस अवसर पर खंडवा विधानसभा खेल प्रभारी  दिनेश पालीवाल,  हरीश कोटवाले, जिला शतरंज संघ के पदाधिकारी  राजेश बछानिया, सुनील शर्मा भी उपस्थित थे।

Leave a Reply