पावनसिटी समाचार पत्र खंडवा
खंडवा -भारत सरकार के नीति आयोग द्वारा संचालित “संपूर्णता अभियान” के केंद्रीय प्रभारी अधिकारी असित गोपाल ने शनिवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेकर विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, कृषि विभाग, ग्रामीण विकास विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ऋषव गुप्ता, जिला पंचायत के सीईओ डॉ नागार्जुन बी. गौड़ा, अपर कलेक्टर श्रीमती सृष्टि देशमुख गौड़ा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बैठक में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से नीति आयोग के सहयोग से संचालित विभिन्न विकास कार्यों की प्रगति के संबंध में जानकारी दी गई। बैठक में ओंकारेश्वर मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए किए गए नवाचारों से संबंधित फिल्म का भी प्रदर्शन किया गया।
केंद्रीय प्रभारी अधिकारी असित गोपाल ने बैठक के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान “डाइट” परिसर में 23.97 लाख रुपए लागत से नवनिर्मित आईसीटी लैब देखी। उन्होंने “डाइट” परिसर में बनाए गए वीडियो रिकॉर्डिंग रूम को भी देखा। असित गोपाल ने माध्यमिक विद्यालय छैगांवदेवी में शुरू की गई स्मार्ट क्लास में विद्यार्थियों से चर्चा की। विद्यार्थियों ने इस दौरान बताया की एल ई डी टीवी युक्त स्मार्ट क्लास में पढ़ाई करने में बहुत अच्छा लग रहा है तथा नई-नई चीजें सीखने को मिलती हैं। स्कूल की शिक्षिका ने इस अवसर पर बताया कि यूट्यूब पर उपलब्ध विभिन्न शैक्षणिक सामग्री से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाता है।
नीति आयोग के केंद्रीय प्रभारी अधिकारी असित गोपाल ने इस दौरान पोषण पुनर्वास केंद्र छैगांवमाखन का भी निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर गुप्ता ने उन्हें बताया कि डॉक्टर्स की सलाह पर आसपास के गांवो के कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में 14 दिन भर्ती रखकर पोषण विशेषज्ञों की देखरेख में सुपोषित किया जाता है । बच्चों की माताओ को 14 दिन की मजदूरी का भुगतान भी किया जाता है। श्री असित गोपाल ने ग्राम दौंदवाड़ा के नवनिर्मित आंगनबाड़ी भवन का भी निरीक्षण किया और आंगनबाड़ी परिसर में पोषण वाटिका विकसित करने के निर्देश महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को दिए। कलेक्टर श्री गुप्ता ने इस दौरान आंगनबाड़ी के नवनिर्मित भवन के सामने स्थित कचरा घर को तत्काल हटवाने, और आंगनवाड़ी भवन पर बाला पेंटिंग करवाने के निर्देश भी दिए।

