पावनसिटी समाचार पत्र हरदा
ब्राह्मण फेयरवेल समिति के द्वारा हरदा के
द्वारा विप्र छात्रों के लिए शिक्षा क्षेत्र आर्थिक रूप से बाधा दूर करने के करने की प्रयास किया जा रहा हैं । इस कार्य में हमें निरंतर नए और समर्थ लोगों का भरपूर सहयोग मिल रहा है हमें डॉ गार्गव दंपत्ति द्वारा ₹15000 से की चेक राशि सहयोग के रूप में मिली है दूसरी किस्त भी वे शीघ्र ही प्रदान करेंगे.
आज राष्ट्रभाषा प्रचार समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पधारे डॉ एन. डी. गार्गव समाजसेवी चिकित्सक भोपाल द्वारा व्यवासियक शिक्षा हेतु 15000/, रुपये का चेक ( प्रथम किस्त ) शिक्षण संस्था के नाम संगठन के शिक्षा प्रकोष्ठ को सौपा गया **हमें लगता है कि हमारे प्रयास भविष्य में सफल होंगे जिस ढंग से समर्थन और आत्मीय सहयोग मिल रहा है* वह एक समाज सेवा के क्षेत्र में अनूठा कार्य होगा *
संगठन आपके इस पुनीत कार्य के साधुवाद देते हुए भगवान् परशुराम जी कामना करता है आप दिर्धायु हो आप उनका परिवार खूब तरक्की करे।
ब्राह्मण समाज संगठन के शिक्षा प्रभाग से अधिक जानकारी के लिए सम्पर्क करें।
शिक्षा प्रकोष्ठ प्रभारी डॉ एल एन पारासर , पंडित अनिल अग्निहोत्री,पंडित ज्ञानेश चौबे , पंडित प्रवीण जैसानी श्रीमती ज्योति दुबे सनरेज ब्राह्मण समाज संगठन सचिव पंडित उदय बेलापुरकर , श्रीमति प्रीति गुहा संगठन पधाधिकारी गण हरदा