पावनसिटी खंडवा– मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के तहसील पंधाना एवं खालवा में विकासखंड स्तरीय रोजगार मेलों का आयोजन किया गया। जनपद पंचायत खालवा में बुधवार को विकास खंड स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने रोजगार के लिए अपना अप्लाई किया खंडवा जिले के ग्रामीण क्षेत्र से भी छात्र-छात्राएं रोजगार मेले में उपस्थित थे मेले में 6 कंपनियों एलआईसी खण्डवा, कैप्सटोन सिक्युरिटी हैदराबाद, महिमा फाइबर्स भीकनगांव, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, आरसेटी खंडवा तथा वर्धमान यार्नस के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। रोजगार मेले में कुल 115 बेरोजगार युवक-युवतियों द्वारा पंजीयन कराया गया जिसमें से 66 युवाओं का चयन विभिन्न पदों पर किया गया।
इससेे पूर्व मंगलवार को पंधाना में आयोजित मेले में 8 कंपनी बॉम्बे इंटेलिजेंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बॉम्बे, टाटा मोटर्स पैसेंजर व्हीकल लिमिटेड अहमदाबाद, कैप्सटोन सिक्युरिटी हैदराबाद, महिमा फाइबर्स भीकनगांव, प्रतिभा सिंटेक्स पीथमपुर, आरसेटी खंडवा, वर्धमान यार्न शामिल हुईं। रोजगार मेले में कुल 106 युवाओं द्वारा पंजीयन कराया गया जिसमें से 57 बेरोजगार युवक युवतियों का चयन का विभिन्न पदों पर किया गया।
