Related to the activities of One Stop CentreHarda News

Harda News : महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित वन स्टॉप सेंटर द्वारा जनपद पंचायत, हरदा के सभाकक्ष में जागरूकता कार्यक्रम अयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर की प्रशासक श्रीमति शुचिता एक्का द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित आशा कार्यकर्ता को वन स्टॉप सेंटर की कार्यप्रणाली तथा सेंटर में दी जाने वाली सहायता, आश्रय सहायता, परामर्श सहायता, विधिक सहायता, चिकित्सा सहायता, पुलिस सहायता, महिला हेल्पलाईन 181, चाईल्ड हेल्पलाईन 1098 एवं घरेलू हिंसा से सुरक्षा अधिनियम 2005 के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। इस कार्यक्रम में जनपद पंचायत हरदा की ब्लॉक कोर्डिनेटर सुश्री कांचना चौहान एवं वन स्टॉप सेंटर का स्टॉफ भी उपस्थित रहा।