खण्डवा – स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत जिले में महिलाओं को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि राष्ट्रीय दृष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छैगांवमाखन में निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर लगाकर मरीजों का नेत्र परीक्षण किया गया। इसी क्रम में शिविर में 43 महिलाओं व 20 पुरुषों को मोतियाबिंद सर्जरी के लिए चिन्हित कर चौइथराम नेत्रालय इन्दौर भेजा गया है। शिविर मेें आये मरीजों के परिजनों को नेत्र रोग की जानकारी देते हुए अपनी आँखों की देखभाल करने व सुरक्षा के लिए भी समझाया गया।

