Harda News : कलेक्टर आदित्य सिंह के निर्देशानुसार शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज हरदा में रोजगार मेला आयोजित किया गया। जिला रोजगार अधिकारी लक्ष्मण सिंह सिलोटे ने बताया कि मेले में चार कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर कुल 168 बेरोजगार आवेदकों का प्राथमिक चयन किया। मेले में फील्ड वर्कर, प्रशिक्षु कंर्मी, सेल्समैन और बीमा अभिकर्ता सहित विभिन्न पदों के लिए बेनिफिट्स बैलनेस प्राइवेट लिमिटेड ने 55, जी न्यू फैशन वेयर प्राइवेट लिमिटेड बदनावर ने 50, झेड प्लस हरदा ने 33 तथा भारतीय जीवन बीमा निगम हरदा ने 30 युवाओं का प्राथमिक चयन किया। मेले में कुल 175 लोगों ने अपना पंजीयन कराया।