पावनसिटी समाचार खंडवा
खण्डवा – संभागायुक्त इंदौर संभाग व कलेक्टर ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में गत 14 सितम्बर को जिले के ग्राम कालमुखी में आयोजित हुए संभागस्तरीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत हृदय रोग से ग्रसित बच्चों का इंदौर के चिकित्सा विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण कर ईको किया गया था। इनमें से 31 बच्चे हृदय रोग से ग्रसित पाए गए थे, जिनका चयन सर्जरी के लिए किया गया था। इनमें से 11 बच्चों के हृदय रोग की सर्जरी आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से अरविंदो हॉस्पिटल इन्दौर में निःशुल्क कराई गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि इन बच्चों में ग्राम कालमुखी निवासी 10 वर्षीय राजवीर पिता महेश, चंपा तालाब शहरी क्षेत्र खण्डवा निवासी 8 वर्षीय रीतिका पिता मनोज, पंधाना निवासी 7 वर्षीय रोनक पिता कड़वा, आदर्श नगर खण्डवा निवासी 2 वर्षीय मर्यादा पिता जितेन्द्र, परदेशीपुरा खण्डवा निवासी मेहाविश पिता सफीक उम्र 3 वर्ष 6 माह, छैगांवमाखन निवासी फेज पिता फिरोज उम्र 11 माह, खेड़ी निवासी 8 वर्षीय कानुल पिता कैलाश, डाबी निवासी सुप्रित पिता रविन्द्र उम्र 1 वर्ष 2 माह, मूंदी निवासी तानिया पिता गोलू उम्र 2 वर्ष 6 माह, जिरवन निवासी 3 वर्षीय अलफिया पिता शकील, इंधावड़ी निवासी 5 वर्षीय विहान पिता ताराचंद शामिल हैं। आयुष्मान भारत योजना के तहत इन बच्चों के हृदय रोग की सर्जरी इन्दौर में निःशुल्क कराने के लिए 11 बच्चों के परिजनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का आभार प्रकट किया है।

